नोएडा से साउथ दिल्ली के बीच पहली ड्राइवरलेस मेट्रो का इनॉगरेशन करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो हादसे का शिकार हो गई। मेट्रो का इंजन कालिंदी कुंज डिपो की दीवार तोड़ते हुए निकल गया। हादसा शाम करीब 4.30 बजे हुआ, तब इसमें कोई सवार नहीं था। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने कहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन धुलाई के लिए ले जाई जा रही थी। घटना की जांच के ऑर्डर दिए गए हैं।

पिछले साल भी ट्रायल के वक्त मेजेंटा लाइन पर दो ट्रेन एक ट्रैक पर आ गई थीं। पिछले महीने डीएमआरसी की ओर से इस लाइन को हरी झंडी मिल चुकी है। नोएडा से साउथ दिल्ली के बीच मेट्रो की नई मेजेंटा लाइन तैयार की गई है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93वें जन्मदिवस के मौके पर 25 दिसंबर को नरेंद्र मोदी इसका इनॉगरेशन करेंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर (CMRS) की ओर से नई लाइन को मंजूरी मिल चुकी है। हादसे के पीछे तकनीकी गड़बड़ी बताई जा रही है। डीएमआरसी ने जांच के ऑर्डर दिए हैं।डीएमआरसी ने नोएडा के बॉटनिकल गार्डन से साउथ दिल्ली के कालकाजी मंदिर के बीच 13 किलोमीटर लंबी नई लाइन तैयार की है। इसे मेजेंटा मेट्रो लाइन नाम दिया गया है।

मेजेंटा लाइन की लंबाई नोएडा से जनकपुरी वेस्ट तक करीब 38 किलोमीटर है। कालकाजी से आगे कंस्ट्रक्शन चल रहा है। हौज खास स्टेशन पर मेट्रो बदलकर यलो लाइन से गुड़गांव तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा।नई मजेंटा लाइन पर बॉटनिकल गार्डन, ओखला बर्ड सेंचुरी, कालिंदी कुंज, जसोला विहार, शाहीन बाग, ओखला विहार, सुखदेव विहार, ओखला एनएसआइसी, कालकाजी मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे।

19 मिनट में 13 किलोमीटर का सफर पूरा होगा। फिलहाल, ब्लू लाइन मेट्रो के जरिए नोएडा से मंडी हाउस और वहां से कालकाजी पहुंचने में करीब 41 मिनट लगते हैं। कार या बाइक से कालकाजी तक जाने में 52 मिनट लगते हैं। नई लाइन से पैसेंजर्स का 45 मिनट टाइम बचेगा।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो ने कहा जिस शख्स ने मेंटेनेंस स्टाफ से ट्रेन ली थी, उसने ब्रेक चेक नहीं किए।

ट्रेन वॉशिंग प्लान्ट के रैम्प पर ले जाई जा रही थी, इसे रैम्प पर रोका गया। ब्रेक नहीं लगने पर ट्रेन पीछे चली गई।5 नवंबर, 2016 को ट्रायल रन के दौरान मेजेंटा मेट्रो हादसे का शिकार हो गई थी। तब दो मेट्रो एक ही ट्रैक पर आ गई थीं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *