पीएम नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता

कोरोना वायरस संकट काल में भी पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता लगातार बेहतर बनी हुई है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी दुनियाभर में सबसे ज्यादा माने जाने वाले नेता हैं. अमेरिका की डेटा इंटेलिजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट ने एक सर्वे किया, जिसमें पता चला कि लोकप्रियता के मामले में पीएम नरेंद्र मोदी अभी भी दुनियाभर के दूसरे नेताओं से काफी आगे हैं.

मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी की ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग 66 फीसदी है. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्राजील और जर्मनी समेत 13 देशों के नेताओं से बेहतर हैं. हालांकि कोरोना वायरस की सेकेंड वेव में पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग में थोड़ी गिरावट देखी गई, इसके बावजूद भी वह दुनियाभर में टॉप पर हैं.

दूसरे नेताओं के मुकाबले उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया है. ग्लोबल अप्रूवल रेटिंग की लिस्ट में दूसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी हैं, उनकी अप्रूवल रेटिंग 65 प्रतिशत है. वहीं तीसरे नंबर मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ओब्रेडोर हैं, उनकी रेटिंग 63 प्रतिशत है.

अप्रूवल रेटिंग की लिस्ट में चौथे नंबर पर 54 फीसदी के साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन हैं. पांचवें पायदान पर 53 प्रतिशत के साथ जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल हैं. वहीं छठे नंबर पर 53 फीसदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं.

जान लें कि सातवें नंबर पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो हैं, उनकी रेटिंग 48 प्रतिशत है. आठवें नंबर पर यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन हैं, उनकी रेटिंग 44 फीसदी है. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन नौवें पायदान पर हैं, उनकी रेटिंग 37 प्रतिशत है. स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज दसवें नंबर पर हैं, उनकी रेटिंग 36 प्रतिशत है.

बता दें कि मॉर्निंग कंसल्ट एक रिसर्च कंपनी है. यह लगातार दुनियाभर के नेताओं की अप्रूवल रेटिंग ट्रैक करती रहती है. भारत में 2,126 लोगों के सैंपल साइज के साथ मॉर्निंग कंसल्ट ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर ने पीएम मोदी के लिए 66 फीसदी अप्रूवल दिखाया, वहीं 28 प्रतिशत ने उनसे असहमति जताई. अप्रूवल रेटिंग ट्रैकर को आखिरी बार 17 जून को अपडेट किया गया.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *