Ab Bolega India!

आम आदमी पार्टी ने साधा डीयू के रजिस्ट्रार पर निशाना

AAP-leader-Ashutosh

पीएम मोदी के डिग्री विवाद मामले में आम आदमी पार्टी ने कहा कि डीयू के रजिस्ट्रार केंद्र सरकार के दबाव में हैं.आम आदमी पार्टी (आप) ने आज आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीए डिग्री को ‘‘सही’’ करार देने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार तरूण दास केंद्र सरकार के ‘‘दबाव में हैं’’ कि वह ‘‘फर्जी’’ डिग्री और मार्कशीटों को प्रामाणिक करार दें. ‘आप’ ने यह भी कहा कि दास इस ’’मामले को दबाने के अभियान’’ में शामिल हैं.

आप’ के नेता आशुतोष ने कहा, ‘‘जब हम दिल्ली यूनिवर्सिटी गए तो कुलपति और रजिस्ट्रार दोनों ने हमसे मिलने से इनकार कर दिया.अब हमें समझ में आया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. वे प्रधानमंत्री को बचाने में व्यस्त हैं.यह कोई संयोग नहीं है कि जैसे ही हम डीयू से वापस आए, रजिस्ट्रार ने एक न्यूज चैनल को ऐसा बयान दिया जो मोदी सरकार के पक्ष में जाता है.आप’ के नेता आशुतोष ने बताया, ‘‘लेकिन मैं ये बता दूं कि मामले को दबाने का ये अभियान ज्यादा लंबा नहीं चलेगा.फर्जी डिग्रियां पेश करने में शामिल लोगों के नाम सार्वजनिक किए जाएंगे.

Exit mobile version