सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक संदेश जारी किया है। सीताराम येचुरी के बेटे आशीष का कोविड 19 से गुरुग्राम के एक प्रमुख अस्पताल में निधन हो गया। आशीष की उम्र करीब 35 वर्ष थी।
पिछले दो हफ्ते से इलाज चल रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा सीताराम येचुरी जी और उनके परिवार को उनके पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।
इससे पूर्व सीताराम येचुरी ने पुत्र के निधन की जानकारी देते हुए ट्वीट कर कहा, बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि कोविड 19 के कारण मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया।
मैं उन सभी का आभार जताना चाहता हूं जिन्होंने मुसीबत के समय साथ दिया और जो डॉक्टरों, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर विपरीत परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहे।