गुजरात की 2 मेट्रो प्रोजेक्ट की पीएम मोदी ने रखी आधारशिला

पीएम मोदी ने भूमि पूजन कर अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी। ये मेट्रो परियोजनाएं इन शहरों में पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराएंगी।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल हुए।

ये मेट्रो परियोजनाएं इन शहरों में पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराएंगी।मोदी ने इस मौक़े पर अपने सम्बोधन में कहा कि इन परियोजनाओं से गुजरात और इसके  दो प्रमुख व्यावसायिक केंद्रो अहमदाबाद और सूरत के विकास को और गति मिलेगी।

उन्होंने उनकी  सरकार की ओर से देश और गुजरात के विकास के लिए लागू की गयी विभिन्न परियाजनाओं और इनसे होने वाले लाभ के बारे में भी विस्तार से चर्चा की।5384 करोड़ रुपए की लागत वाले 28.25 किमी लम्बे अहमदाबाद मेट्रो परियोजना के फ़ेज-2 यानी दूसरे चरण को मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत दो कॉरिडोर होंगे।

पहला 22.8 किमी लम्बा होगा और यह अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम से गांधीनगर के महात्मा मंदिर को जोड़ेगा। दूसरा 5.4 किमी लम्बा होगा और गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी यानी जीएनएलयू को भारत के पहले अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आइएफएससी) गिफ़्ट सिटी से जोड़ेगा।

इन परियोजनाओं पर कुल लागत 5384.17 करोड़ रुपये की आएगी। कुल 40.35 किलोमीटर लंबाई के दो मेट्रो रेल गलियारों वाली सूरत मेट्रो रेल परियोजना की अनुमानित लागत 12020.32 करोड़ रुपए है।मेट्रो परियोजनाओं का काम केंद्र और गुजरात सरकार की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी वाले संक्युत उपक्रम गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (जीएमआरसी) करती है।

सूरत की मेट्रो परियोजना गुजरात में अहमदाबाद के बाद दूसरी ऐसी परियोजना होगी। इसकी कुल लम्बाई 40.35 किमी और कुल लागत 12020 करोड़ रुपए होगी। इसके तहत 6 भूमिगत स्टेशन भी होंगे। इसके तहत दो गलियारे यानी कॉरिडोर होंगे।

सरथना से ड्रीम सिटी तक पहले गलियारे की कुल लंबाई 21.61 किलोमीटर है, जिसमें से 6.47 किलोमीटर हिस्सा भूमिगत है और 15.14 किलोमीटर हिस्सा जमीन के ऊपर है। यह गलियारा 20 स्टेशनों – सरथना, नेचर पार्क, कपोदरा, लाभेर चौक एरिया, सेंट्रल वेयर हाउस, सूरत रेलवे स्टेशन, मस्कटी हॉस्पिटल, गांधी बाग, मजूर गेट, रूपाली कनाल, ड्रीम सिटी को जोड़ेगा।

दूसरा गलियारा भेसन से सरोली लाइन का है जो 18.74 किलोमीटर लंबा है। यह पूरी तरह जमीन से ऊपर (एलिवेटिड) है। यह 18 मेट्रो स्टेशनों – भेसन, उगाट, वारिग्रह, पालनपुर रोड, एलपी सावनी स्कूल, अडाजन गाम, एक्वेरियम, मजूर गेट, कामेला दरवाजा, मगोब और सरोली को जोड़ेगा।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *