म्यांमार में घुसकर आतंकी संगठनों पर भारतीय सेना के हमले के बाद पाकिस्तान बौखला गया है. डरते हुए पाकिस्तानी मंत्री, नेताओं के बाद अब परवेज मुशर्रफ ने भी ‘बंदर घुड़की’ दी है.इस ऑपरेशन के तुरंत बाद ही पाकिस्तानी गृहमंत्री निसार अली खान ने कहा कि हम म्यांमार नहीं है जो कोई हमारी सीमा में घुसकर ऐसे ऑपरेशन को अंजाम दे.
वहीं परवेज मुशर्रफ ने भारत को परमाणु हथियारों की धमकी दे डाली है. मुशर्रफ ने कहा कि हमारे देश का परमाणु बम शब-ए-बारात के लिए नहीं रखा गया है. मुशर्रफ ने भारत से कहा कि वह पाकिस्तान को दबाने की कोशिश न करे, पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी हुई हैं.