डोभाल ने सौंपे सबूत, पाकिस्तान ने कहा- कदम उठा रहे हैं

AJIT-DOVAL-NSA

भारत ने पठानकोट एयरफोर्स बेस पर हमलावर आतंकियों के फोन कॉल रिकॉर्ड, पाक में उनके आकाओं के मोबाइल नंबर और उनके सीमा पार से आने के सबूत पाक को भेज दिए हैं। साथ ही आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद पर 72 घंटे में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है। पाक ने भी भारत से सबूत मिलने की तस्दीक की। चीन दौरा रद्द करते हुए भारत के एनएसए अजीत डोभाल ने पाक समकक्ष नसीर जांजुआ को सबूत दिए व कहा, ठोस कार्रवाई करे। पाक ने कहा, हमने काम शुरू कर दिया। भारत के संपर्क में है। वहां से दी लीड्स पर छानबीन कर रहे हैं।

हमले की जिम्मेदारी पाक की यूनाइटेड जिहाद काउंसिल ने ली। सफाई दी, हमले का पाक से लेना-देना नहीं है। इस संगठन का गठन पाक की आईएसआई की मदद से 1994 में हुआ था। यह हिजबुल मुजाहिदीन समेत 15 संगठनों का गुट है। मुखिया हिजबुल प्रमुख सैयद सलाउद्दीन है।

खबर है,एसपी सलविंदर को अगवा करने से पूर्व दो आतंकी एयरबेस में घुस चुके थे। एसपी के साथ अगवा राजीव वर्मा ने बताया, आतंकियों के हैंडलर्स ने एसपी को अगवा करने वाले चारों आतंकियों को घुसपैठ में देरी पर लताड़ा। आतंकियों व हैंडलर्स के बीच बात एसपी से छीने फोन से हुई। हैंडलर्स ने कहा, दो आतंकी एयरबेस में घुस चुके हैं और तुम अब भी बाहर हो। क्या कर रहे हो? आतंकियों का जवाब था, चेकिंग कड़ी है। जल्द पहुंचने वाले हैं।

सोमवार को तीसरे दिन आतंकियों के विरुद्ध सैन्य अभियान जारी रहा। सुरक्षा बलों ने एयरबेस के तकनीकी क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे आतंकियों के छुपने के ठिकाने कैंटीन को टैंक से उड़ा दिया। मलबे से एक आतंकी का जला शव मिला, जिसकी फोरेंसिक जांच होगी। वहीं साफ नहीं है कि छठा आतंकी मारा गया या जिंदा है। एनआईए टीम ने पठानकोट पहुंच जांच शुरू की। तीन एफआईआर भी दर्ज की। भारत 15 जनवरी को पाक के साथ विदेश सचिव वार्ता रद्द करने पर विचार कर रहा है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *