20 मई को लखनऊ में उत्तर प्रदेश विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला प्रबोधन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। प्रबोधन कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 18वीं विधान सभा में निर्वाचित हुए विधायकों के लिए इस दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन 20 मई को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी विधानसभा में नेता विपक्ष अखिलेश यादव को भी न्यौता भेजा गया है।लोक सभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और विधानसभा के स्पीकर के अलावा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, यूपी की पिछली विधानसभा में नेता विपक्ष रह चुके राम गोविंद चौधरी, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और विधानसभा के पूर्व स्पीकर ह्रदय नारायण दीक्षित भी नव-निर्वाचित विधायकों का मार्गदर्शन करेंगे।कार्यक्रम का समापन 21 मई को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समापन भाषण के साथ होगा।