आगरा में पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ 50 हजार का कुख्यात अपराधी मुकेश ठाकुर

केनरा बैंक डकैती में फरार चल रहा 50 हजार रुपये का इनामी मुकेश ठाकुर सोमवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान में रोकने पर मुकेश ठाकुर ने फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में मुकेश ठाकुर घायल हो गया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सदर क्षेत्र में बीएसएनएल ग्राउंड के पास पुलिस और उसके बीच मुठभेड़ हुई. मुकेश ठाकुर मूलरूप से बसेड़ी, राजस्थान का निवासी था. इरादतनगर में पेट्रोल पंप के साथ उसने जगनेर में एक पेट्रोल पंप भी लूटा था. पेट्रोल पंप पर मौजूद गार्ड से राइफल लूटी थी.छत्ता क्षेत्र में उसके गैंग ने एक व्यापारी के कर्मचारी को गोली मारी थी.

पुलिस को उसकी तलाश थी. मुकेश लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था.आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा ने बताया कि मुखबिर की  सूचना के बाद मुकेश ठाकुर को रविवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूछताछ के दौरान यह बात पता चली की वह मुकेश ठाकुर है.

चूंकि वह किडनैप की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा था, लिहाजा उसके स्थानीय साथी के बारे में जानकारी की गई तो उसने बताया कि वह वहां ले जा सकता है. इसके बाद एसओजी, सर्विलांस, और क्राइम ब्रांच की टीम उससे रायफल बरामदगी को साथ ले जा रही थी तभी रास्ते में उसने पुलिस कर्मी से पिस्टल छीनकर उसे धक्का दे दिया और फायरिंग शुरू कर दी.

जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई. इस मुठभेड़ में सब इंपेक्टर और एक कांस्टेबल घायल हो गया है. एनकाउंटर के वक्त आईजी और एसएसपी मौजूद थे.

पुलिस के मुताबिक कुख्यात मुकेश ठाकुर न सिर्फ आगरा बल्कि राजस्थान के धौलपुर में भी कई संगीन वारदातों में वांछित था. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 16 फरवरी को इरादत नगर स्थित केनरा बैंक में दिनदहाड़े फायरिंग कर 6.77 लाख रुपये की डकैती डाली थी. जिसके बाद उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *