मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का नाम जुड़े होने से उठे विवाद के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज राजे से मुलाकात की और कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार मजबूती से उनके साथ खड़ी है क्योंकि उनके खिलाफ आरोपों में कोई ‘तथ्य’ नहीं है। भाजपा के वरिष्ठ नेता गडकरी ने जोर दिया कि राजे ने कुछ भी गलत नहीं किया है और ऐसे मुद्दों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि वसुंधरा राजे के खिलाफ आरोप आधारहीन है. वसुंधरा जी कानूनी, तार्किक और नैतिक रूप से पूरी तरह से सही हैं। उनकी ओर से कहीं कोई गलती नहीं हुई है।’ गडकरी ने राजे से ऐसे समय में मुलाकात की है जब मुख्यमंत्री और उनके पुत्र के ललित मोदी से संबंध के आरोप लग रहे हैं।
Tags केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भाजपा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे
Check Also
आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश
आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …