अभिनेता अनुपम खेर को एनआईटी श्रीनगर के छात्रों से मिलने से रोका गया

anupam-kher

अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि एनआईटी श्रीनगर के छात्रों को नैतिक समर्थन देना बेहद जरूरी है। उन्होंने रविवार को कहा कि वह एक भारतीय नागरिक के नाते एनआईटी के छात्रों से मिलने के लिए श्रीनगर जा रहे हैं। श्रीनगर पहुंचने पर अनुपम खेर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक दिया। उनसे श्रीनगर एनआईटी का दौरा करने के लिए मना किया गया।

अनुपम खेर ने कहा कि वह एनआईटी के छात्रों को नैतिक समर्थन देने के लिए वहां जा रहे हैं ना कि किसी तरह का विवाद पैदा करने के लिए। अगर वो कहते हैं कि मेरे जाने से कानून व्यवस्था गड़बड़ा सकती है, तो वहां लाखों लोग जाते हैं, वह सभी के जाने के लिए खुली जगह है। क्या वह सिर्फ मुझे वहां जाने से रोकना चाहते हैं। गौरतलब है कि NIT में 5 अप्रैल 2016 को छात्रों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का वीडियो भी सामने आया है।

इस वीडियो में छात्रों की पिटाई करते हुए देखा जा रहा था। इसके अलावा वीडियो में पुलिस कैंपस के अंदर टीयर गैस छोड़ते हुए भी दिख रही थी। दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में वेस्टइंडीज के हाथों भारत की हार से हुई थी। वेस्टइंडीज की जीत पर कश्मीरी छात्रों पर खुशी जताने और पटाखे जलाने का आरोप है। वहीं गैर कश्मीरी छात्रों ने विरोध किया और भारत के समर्थन में नारे लगाए। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *