लुधियाना कोर्ट में हुए विस्फोट मामले में एनआईए ने 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की। विस्फोट पिछले साल 23 दिसंबर को हुआ था। एनआईए ने कहा कि उसे मामले में शामिल व्यक्तियों के बारे में जानकारी चाहिए। एजेंसी ने इनाम की घोषणा करते समय किसी का या किसी खास संगठन का नाम नहीं लिया है।
शुरुआत में इस संबंध में लुधियाना पुलिस ने 2021 में मामला दर्ज किया था और बाद में 2022 में एनआईए ने जांच अपने हाथ में ले ली।जांच के दौरान पता चला कि विस्फोट में मरने वाले की पहचान हरियाणा के पूर्व हेड कांस्टेबल गगनदीप सिंह के रूप में हुई और बम लगाते समय उसकी मौत हो गई थी।
तलाशी के दौरान डिजिटल साक्ष्य और मोबाइल फोन समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं।इससे पहले पंजाब पुलिस ने पाया था कि आईएसआई जर्मनी आधारित कट्टरपंथी खालिस्तानी समूह की मदद कर रहा था और उसी ने विस्फोट को अंजाम देने में मदद की थी।
पंजाब पुलिस को जांच में यह भी पता चला था कि खालिस्तानी गुर्गे, ड्रग माफिया और पाकिस्तान स्थित हथियार डीलर और नशीले पदार्थो के डीलरों के साथ काम कर रहे थे।मामले में आगे की जांच जारी है।