एनजीओ संचालक ने दी आतंकी धमकी

 Terrorist-640x480

आतंकी हमले और आतंकियों की लगातार गिरफ्तारी के बीच दून को एक बार फिर आतंकी हमले की धमकी मिली है.बृहस्पतिवार की रात राजभवन के एक अधिकारी के मोबाइल पर इण्डियन मुजाहिद्दीन संगठन से जुड़े एक शख्स ने धमकी भरा मैसेज भेजकर सैन्य क्षेत्र समेत शहर के नामचीन संस्थानों को उड़ाने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद शहर में ऐसे महत्वपूर्ण संस्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मैसेज भेजने वाले की पहचान दिल्ली निवासी एक एनजीओ संचालक के रूप में हुई है.

धमकी को लेकर कैन्ट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. बृहस्पतिवार की रात राजभवन की वित्त अधिकारी के मोबाइल पर धमकी भरा मैसेज आया. मैसेज भेजने वाले ने खुद को इण्डियन मुजाहिद्दीन संगठन से जुड़ा बताता. उसने मैसेज में राजभवन समेत दून के सैन्य क्षेत्र, महत्वपूर्ण ठिकाने, कई नामचीन स्कूल और महत्वपूर्ण संस्थानों को अपने संगठन के निशाने पर बताया.

धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद वित्त अधिकारी ने तुरन्त राजभवन के जरिए पुलिस को इसकी सूचना दी. आतंकी हमले के मैसेज पर पुलिस भी तुरन्त हरकत में आई और गहन अध्ययन करने के बाद मैसेज भेजने वाले के मोबाइल नम्बर की लोकेशन पता लगाई गई. जांच के लिए एसटीएफ, एसओजी, एलआईयू व खुफिया एजेंसियों को भी लगाया गया है.एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि मैसेज भेजने वाले की पहचान दिल्ली निवासी हरीशचंद्र के रूप में हुई है. हरीशचन्द्र दिल्ली में एक एनजीओ चलाता है. जांच पूरी होने पर आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *