यूपी विधानसभा में ली नए विधायकों ने शपथ

यूपी विधानसभा में नए विधायकों को शपथ दिलाने का सिलसिला शुरू हुआ। मंगलवार को विधानसभा के 42 नवनिर्वाचित सदस्यों ने सदन की सदस्यता की शपथ ली। विधान सभा मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राज्यपाल की ओर से नामित वरिष्ठ सदस्य सुरेश कुमार खन्ना ने सदन के अन्य सदस्यों को शपथ दिलाई।

रामपुर विधायक आजम खान और कैराना से विधायक नाहिद हसन जेल में बंद होने के कारण शपथ नहीं ग्रहण कर सके हैं।पहले दिन 343 विधायकों के शपथ के बाद यह सिलसिला आज भी जारी है। हालांकि, नाहिद हसन, आजम खान जैसे कुछ विधायक जेल में बंद हैं। इनका शपथ ग्रहण अभी नहीं हो पाया है।

गौरतलब है कि आजम खान इससे पहले रामपुर से लोकसभा सांसद थे। उन्होंने हाल ही में लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया है। आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं।शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सत्ता पक्ष के सदस्यों की ओर से जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों से सदन गूंज रहा तो सपा के सदस्यों की तरफ से जय भीम, जय समाजवाद और जय जवान, जय किसान के नारे लग रहे थे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि राज्य के विकास में सभी विधायक मिलकर काम करेंगे।
इस बार सदन में सिर्फ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही अकेले भगवा हैं।

शपथ लेने वालों में बिजनौर की चांदपुर सीट से निर्वाचित समाजवादी पार्टी के स्वामी ओमवेश, पीलीभीत की बरखेड़ा सीट से जीतकर आये भाजपा के जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद और कपिलवस्तु के भाजपा विधायक श्यामधनी राही भी गेरुआ पगड़ी बांधे और इसी रंग का धोती-कुर्ता पहने हुए नजर आए।ज्ञात हो कि पहले दिन कुल 348 सदस्यों को शपथ दिलाई। सोमवार को सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधायक के रूप में शपथ ली तो उनके बाद नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने भी शपथ ग्रहण किया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *