सरकार ने देश में दाल के उत्पादन बढ़ाने और बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिए इस वर्ष के लिए दलहन का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 275 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा दिया है और धान का एमएसपी 50 रुपये बढ़ाकर 1,410 रुपये क्विंटल कर दिया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में यह निर्णय किया गया हैं न्यूनतम समर्थन मूल्य वह कीमत है जिसपर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है. धान खरीफ की मुख्य फसल है और जून में दक्षिण-पश्चिम मानसून आने के साथ इसकी बुवाई शुरू हो गयी है.
एक सरकारी बयान के अनुसार, ‘‘सीसीईए ने 2015-16 के लिये खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को मंजूरी दे दी है. कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय किया गया.’’बयान के अनुसार, ‘‘फसलों की कीमत के मामले में सीएसीपी विशेषज्ञ निकाय है और इसकी सिफारिशों को आमतौर पर स्वीकार किया जाता हैं हालांकि अनाज की अधिशेष उपलब्धता की तुलना में दलहन की कमी को देखते हुए मंत्रिमंडल ने अपवाद के तौर कदम उठाते हुए सीएसीपी की सिफारिशों के ऊपर 200 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने का निर्णय किया.’’
संवाददाताओं को इस बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि बोनस शामिल किये जाने के बाद 2015-16 के लिये तुअर और उड़द दोनों के लिये एमएसपी 4,625 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. यह पिछले साल से 275 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है.
इसी प्रकार, मूंग का एमएसएपी 250 रुपये बढ़ाकर 4,850 रुपये किया गया है. 2014-15 में यह 4,600 रुपये क्विंटल था.बयान में कहा गया है, ‘‘दलहन के एमएसपी में वृद्धि से उम्मीद है कि किसानों को कीमत को लेकर संकेत मिलेगा और वे दाल की उत्पादकता बढ़ाने के लिये रकबा और निवेश बढ़ाएंगे.’’ यह एमएसपी अक्तूबर 2015 से प्रभावी होगा.
इसके अलावा मंत्रिमंडल ने यह भी निर्देश दिया कि जरूरत पड़ने पर दलहन और तिलहन के लिये भरोसेमंद खरीद व्यवस्था की जाएगी. बयान के अनुसार पिछले सप्ताह दाल के आयात का निर्णय किया गया. अन्य उपायों के साथ इससे दलहन की कीमत पर अंकुश लगेगा.दाल के अलावा मंत्रिमंडल ने धान का एमएसपी 50 रुपये बढ़ाया है. इससे इस साल सामान्य किस्म का एमएसपी 1,410 रुपये प्रति क्विंटल तथा ए ग्रेड के धान का एमएसपी 1,450 रुपये क्विंटल होगा.नकदी फसलों में लंबे रेशे वाले कपास का एमएसपी 50 रुपये बढ़ाकर 4,100 रुपये प्रति क्विंटल जबकि मध्यम रेशे वाले कपास का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3,800 रुपये किया गया है.
अन्य फसलों में सीसीईए ने रागी का एमएसपी 100 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 1,650 रपपये क्विंटल, ज्वार के लिये 40 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 1,590 रुपये, बाजरा 25 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 1,275 रुपये तथा मक्का 15 रुपये क्विंटल बढ़ाकर 1,324 रुपये क्विंटल किया गया है. तिलहन के मामले में सूर्यमुखी का एमएसपी 50 रुपये बढ़ाकर 3,800 रुपये प्रति क्विंटल जबकि पीले सोयाबीन का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,600 रुपये प्रति क्विंटल तथा मूंगलफी का एमएसपी 30 रुपये बढ़ाकर 4,030 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.तिल का एमएसपी 100 रुपये बढ़ाकर 4,700 रुपये प्रति क्विंटल तथा नाइजरसीड का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 रुपये बढ़ाकर 3,650 रुपये क्विंटल किया गया है.