आगामी लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे राकांपा के पार्टी अध्यक्ष शरद पवार

राकांपा ने आगामी लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को पेश किए जाने से इनकार करते हुए कहा कि वह देश के हालात को देखते हुए विपक्ष की ओर से एक सशक्त भूमिका जरूर निभाएंगे।मिशन-2024 के लिए विपक्ष में एकजुटता से पहले ही बिखराव के संकेत नजर आने लगे हैं।

विपक्ष में हर दल अपना अलग राग अलाप रहा है। भाजपा के खिलाफ पूरे देश में माहौल बनाने में जुटे टीआरएम के प्रमुख केसीआर ने कहा है कि वह बहुत जल्द ही एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन करेंगे। दूसरी ओर राजनीतिक धुरंधर शरद पवार की पार्टी ने उन्हें फिर से चार साल के लिए अध्यक्ष चुन लिया है।

इसके साथ ही राकांपा ने कहा है कि पवार 2024 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा नहीं होंगे, परंतु विपक्ष की तरफ से अपने दायित्वों को सक्रियता से पूरा करेंगे।राकांपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन के बाद कहा कि पवार आगामी आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश नहीं किए जाएंगे।

लेकिन देश में व्याप्त महंगाई, बेरोजगारी जैसी विकराल समस्याओं और साम्प्रदायिक शक्तियों की बढ़ रही कारगुजारियों को देखते हुए वह विपक्ष की तरफ से पूरी सक्रियता से अपना दायित्व पूरा करेंगे। शरद पवार पहले भी विपक्षी एकता के लिए सक्रिय और अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं और आगे भी वह अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगे।

इससे पहले पवार को फिर चार वर्ष के लिए सर्वसम्मति से राकांपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद पवार ने महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, चीन की घुसपैठ और देश में साम्प्रदायिक तनाव जैसे मसलों पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर इन समस्याओं को लेकर जोरदार आवाज उठानी ही होगी।

उन्होंने पार्टी के राज्य और जिला संगठनों के अध्यक्षों से कहा कि वे राकांपा के समान विचारधारा वाले दलों के साथ मिलकर कार्यक्रम आयोजित करें और भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि देश के सामने खड़ी समस्याओं को देखते हुए भाजपा के विरुद्ध जनमत तैयार करने की महती आवश्यकता है।

पवार ने कहा कि आगामी दिनों में कई राज्यों में नगर परिषद, जिला परिषद, जिला पंचायत के चुनाव होने वाले हैं, इन चुनावों में पार्टी को नेतृत्व की नई पीढ़ी तैयार करने का मौका मिलेगा। राकांपा के वरिष्ठ नेता इस अवसर का लाभ उठाते हुए युवाओं को पार्टी से जोड़े और उन्हें आगामी दिनों में बड़ी जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार करें।

उन्होंने कहा कि पार्टी के जिला एवं राज्य संगठन प्रमुख चुनावों में महिलाओं को 50 प्रतिशत से अधिक अवसर दें।अटकलों पर विराम लगाते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा कि वह बहुत जल्द एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन करेंगे और नीतियां तैयार करने पर काम जारी है।

राव के कार्यालय से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है बुद्धिजीवियों, अर्थशास्त्रियों और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ लंबी चर्चा के बाद एक वैकल्पिक राष्ट्रीय एजेंडा पर आम सहमति बनी है। इसमें कहा गया है तेलंगाना आंदोलन शुरू होने से पहले भी हमने ऐसा किया था।’ विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘बहुत जल्द, एक राष्ट्रीय पार्टी का गठन किया जाएगा और इसकी नीतियां तैयार की जाएंगी।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *