जर्मनी में पीएम मोदी और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग ने की मुलाकात

जी20 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे नरेंद्र मोदी BRICS देशों की ग्रुप मीटिंग में शामिल हुए। इस दौरान चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग और मोदी के बीच अनऑफिशियल मुलाकात हुई। दोनों ने हाथ भी मिलाए। इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री ने इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट की। मीटिंग में जिनपिंग ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के मजबूत इरादों की तारीफ की।

मोदी ने कहा BRICS को जिनपिंग की चेयरमैनशिप के दौरान एक सकारात्मक दिशा मिली है। इससे पहले हैम्बर्ग में जर्मन चांसलर एंगेला मर्केल ने मोदी का वेलकम किया। बता दें कि मोदी तीन दिन की इजरायल विजिट के बाद जर्मनी पहुंचे।मैं प्रेसिडेंट शी जिनपिंग को 9th BRICS समिट से पहले बेस्ट विशेज देता हूं। उनकी अध्यक्षता में BRICS को नई दिशा मिली है।

हम सभी लोगों को मिलकर आतंकी पनाहगाहों और टेररफंडिंग के खिलाफ कदम उठाने चाहिए। जी20 में भी इस मसले पर बात होनी चाहिए। अब समय आ गया है, जब हमें आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कदम उठाना चाहिए। जिनपिंग अध्यक्षता में BRICS के जुड़े हर मसले पर चीन को पूरा सहयोग करेंगे।मैं आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए भारत के मजबूत कदम और इरादों की सराहना करता हूं। BRICS को भारत की अध्यक्षता में नई दिशा मिली, उसकी भी तारीफ करता हूं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *