हत्याकांड की जांच के सिलसिले में रविवार को मुंबई पुलिस इंद्राणी को पीटर मुखर्जी के वर्ली स्थित घर लेकर गई। मुंबई पुलिस रविवार को इंद्राणी को पूछताछ के लिए सांताक्रूज जेल से पहले खार पुलिस स्टेशन लेकर आई। जिसके बाद यहां उसे वर्ली में मौजूद घर ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यहां शीना बोरा हत्याकांड से जुड़ी घटनाओं को रि-क्रिएट किया गया। इसके बाद पुलिस इंद्राणी को चेकअप के लिए बांद्रा में एक अस्पताल लेकर गई। बताया जा रहा है कि पुलिस शीना को पीटर के गैराज में भी लेकर गई थी यहां शीना के हत्या करने के बाद उस गाड़ी को पार्क किया गया था।
मुंबई पुलिस पिछले रविवार को भी इंद्राणी मुखर्जी, ड्राइवर श्याम राय और पूर्व पति संजीव खन्ना को भी मुंबई के पास जंगल में ले गई। जहां हत्या के बाद शीना की लाश को ठिकाने लगाया था। पुलिस ने यहां भी पूरी घटना को रि-क्रियेट किया था।गौरतलब है कि पुलिस पूछताछ में इंद्राणी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है जिसमें उसने असुरक्षा की भावना के चलते शीना का मर्डर करने की बात मानी। इस बीच, महाराष्ट्र के रायगढ़ में बरामद हुई मानव खोपड़ी और शीना की शक्ल मैच हो जाने की बात भी सामने आई है।
सूत्रों के मुताबिक इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर मुंबई के बांद्रा इलाके के नेशनल कॉलेज के पीछे शीना का गला घोंटा था। इस दौरान ड्राइवर श्याम राय ने शीना के पैर पकड़ रखे थे ताकि वह कोई हरकत न कर सके। शीना के मर्डर के बाद तीनों शीना की लाश एक सूटकेस में लेकर मुंबई के वर्ली इलाके में मौजूद घर पहुंचे। वहां रात भर सूटकेस में शव रखा था। इस दौरान ड्राइवर शव की निगरानी करता रहा।