मेट्रो के चौथे चरण को दिल्ली सरकार से मिली हरी झंडी

दिल्ली के बाहरी इलाकों में मेट्रो सेवाओं के विस्तार तथा हवाई अड्डे तक पहुंच को और आसान बनाने के लिए 6 गलियारे वाले चौथे चरण को दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि इस फैसले से भीड़भाड़ और प्रदूषण कम करने में खासी मदद मिलेगी। 103 किलोमीटर लंबे चौथे चरण के पूरा हो जाने के बाद यहां मेट्रो गलियारे की कुल लंबाई 450 किलोमीटर को पार कर जाएगी। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को जून, 2016 में मंजूरी मिली थी।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस परियोजना पर 50,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा जिसमें राज्य एवं केंद्र आधा आधा खर्च वहन करेंगे। इस परियोजना में 72 स्टेशन बनाये जाएंगे। उन्होंने कहा अगला अनुमोदन केंद्र सरकार से दिया जाना है। वह मिल जाने के बाद काम शुरू होगा। परियोजना निर्माण कार्य शुरू होने के छह साल बार चालू होगा।

प्रस्तावित गलियारों में रिठाला-नरेला (21.73 किलोमीटर), इंदरलोक-इंद्रप्रस्थ (12.58 किलोमीटर), तुगलकाबाद-एयरोसिटी (20.20 किलोमीटर), लाजपत नगर-साकेत जी ब्लाक (7.96 किलोमीटर), जनकपुरी (पश्चिम)-आर के आश्रम (28.92 किलोमीटर) और मुकुंदपुर-मौजपुर (12.54 किलोमीटर) शामिल हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *