Ab Bolega India!

कल मणिपुर में दूसरे दौर का चुनाव होगा

इरोम शर्मिला मणिपुर के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के सामने हैं. यहां 22 विधानसभा क्षेत्रों के लिए बुधवार यानी आठ मार्च को मतदान होगा. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान का प्रतिशत काफी अच्छा रहा. पहले चरण में 38 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था.

दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी की निगाहें थाउबल विधानसभा क्षेत्र पर केंद्रित हैं, जहां इरोम मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं। दूसरे चरण के चुनाव में 98 उम्मीदवार मैदान में हैं. मतदान कल सुबह सात बजे 1,151 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू होगा.

चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की 280 कंपनी को सुचारू और पारदर्शी मतदान कराने के लिए तैनात किया है. दूसरे चरण के चुनाव में राज्य के बड़े नामों का भविष्य तय होने वाला है. इसमें मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, उपमुख्यमंत्री एम गईखंगम, मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम चानू शर्मिला सहित कई अन्य शामिल हैं.

Exit mobile version