महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के बाद उनकी मां और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मि ठाकरे भी कोविड-19 से संक्रमित हो गयी हैं. गौरतलब है कि सीएम और उनकी पत्नी रश्मि ने 11 मार्च को मुंबई के सरकारी जे जे अस्पताल में कोरोना वायरस निरोधक टीके की पहली खुराक ली थी.
एक अधिकारी ने कहा कोविड-19 जांच में वह सोमवार रात को संक्रमित पायी गयीं. उन्हें मुख्यमंत्री के सरकारी निवास वर्षा में आइसोलेट किया गया है. महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने दो दिन पहले बताया था कि उनकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर बेकाबू है. कई शहरों में प्रशासन भारी सख्ती बरत रहा है. नाइट कर्फ्यू जैसी कवायदों के बावजूद राज्य में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक कोविड-19 के 30,535 मामले सामने आये थे.