एफआईआर को लेकर केजरीवाल का मोदी पर पलटवार

modikejriwal340

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि वह नरेन्द्र मोदी के गलत कार्यों के खिलाफ ‘चट्टान’ की तरह खड़े रहेंगे। करोड़ों के टैंकर घोटाले में आप सरकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी! आपके इशारे पर दर्ज एफआईआर से मैं न तो डरने वाला हूं और न ही झुकने वाला। मीडिया से संक्षिप्त लेकिन आक्रामक बातचीत में केजरीवाल ने पीएम मोदी को चुनौती दी कि ‘वह जितना चाहें मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं और सीबीआई से छापेमारी कराएं’ इस तरह के दमनात्मक कार्रवाई से वह डरने वाले नहीं हैं और आम आदमी पार्टी चुप होने वाली नहीं है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है जबकि भाजपा ने चुनावों से पहले ऐसा करने का वादा किया था। उन्होंने अगस्तावेस्टलैंड घोटाले में सोनिया के खिलाफ केंद्र की तरफ से कार्रवाई नहीं करने पर सवाल खड़े किए।केजरीवाल ने कहा, ‘मैं मोदी जी को एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं राहुल गांधी नहीं हूं। मैं सोनिया गांधी भी नहीं हूं जिस पर आप दबाव बनाएंगे।

मैं वाड्रा नहीं हूं जिसके साथ आप समझौता कर लेंगे। मैं मर जाऊंगा, लेकिन धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं करूंगा।’ उन्होंने कहा, ‘सवाल यह है कि इस तरह की छापेमारी और प्राथमिकी मेरे खिलाफ क्यों हो रही है? क्योंकि इस तरह का हथकंडा अपनाकर वह दूसरों को डराने में कामयाब रहे हैं। केवल मैं ही ऐसा व्यक्ति हूं जो उनकी धमकी भरे हथकंडे के खिलाफ तनकर खड़ा हूं।भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के प्रमुख एम के मीणा ने एक दिन पहले कहा था कि टैंकर घोटाले में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की भूमिका की जांच के अलावा केजरीवाल से भी पूछताछ की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आप सरकार की तथ्यान्वेषी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कथित अनियमितताएं पाई थीं जिस रिपोर्ट को दबाए बनाने के लिए केजरीवाल से भी पूछताछ होगी। केजरीवाल ने कहा कि वह शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे सिंधिया, आनंदीबेन पटेल को बचाने के लिए पीएम मोदी के खिलाफ आवाज उठाएंगे जिनपर उन्होंने आरोप लगाए कि वे क्रमश: व्यापमं घोटाला, आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के आव्रजन आवेदन विवाद और एक जमीन घोटाले में फंसे हुए हैं।

केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आप विजय माल्या को सात हजार करोड़ रूपये लेकर देश से भागने देंगे तो मैं आवाज उठाऊंगा। अगर आप रक्षा क्षेत्र को एफडीआई के लिए खोलकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करेंगे तो मैं आवाज उठाउंगा। भाजपा के नेता अगर ईमानदार अधिकारी एम एम खान के हत्यारों का पक्ष लेंगे तो मैं आवाज उठाऊंगा।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैं ही केवल ऐसा व्यक्ति हूं जो मोदी के गलत कामों के खिलाफ चट्टान की तरह खड़ा हूं जिसे वह पचा नहीं पा रहे हैं। सोनिया या राहुल के खिलाफ सीबीआई की छापेमारी नहीं हो रही है। वाड्रा या सोनिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं हो रही है। लेकिन वे मुझे निशाना बना रहे हैं और इसका मतलब है कि मोदी जी आप भी जानते हैं कि आपकी लड़ाई सीधे मुझसे है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *