तीन साल के बाद NCLT से मंजूरी के बाद कंसोर्शियम हवाई सेवाओं की शुरुआत करने जा रहा जेट एयरवेज

जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही से अपनी घरेलू उड़ानें शुरू कर देगा. कैप्टन सुधीर गौर जेट एयरवेज के एक्टिंग CEO होंगे.कंसोर्शियम की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ग्राउंडेड कैरियर को फिर से शुरू करने की प्रक्रिया मौजूदा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट के साथ ट्रैक पर है, जो पहले से ही री-वैलिडेशन के लिए प्रक्रिया में है.

कंसोर्शियम स्लॉट आवंटन, आवश्यक हवाई अड्डे के बुनियादी ढांचे और नाइट पार्किंग पर संबंधित अथॉरिटीज और एयरपोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर के साथ मिलकर काम कर रहा है.आपको बता दें कि जेट एयरवेज पूरे तीन साल बाद अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने जा रहा है. अप्रैल 2019 में एयरलाइन को बंद कर दिया गया है.

इस एयरलाइन को फिर से चलाने के लिए Kalrock Capital और Murari Lal Jalan की कंसोर्शियम ने अक्टूबर 2020 में बोली जीती थी.22 जून को Kalrock-Jalan का रिजोल्यूशन प्लान National Companies Law Tribunal ने मंजूर किया था.

NCLT की मुंबई बेंच ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन और विमानन मंत्रालय को जेट एयरवेज को स्लॉट देने के लिए जून 2022 से 90 दिनों का समय दिया है.कैप्टन गौर ने बताया कि जेट एयरवेज ने पहले ही 150 से ज्यादा फुल टाइम कर्मचारियों को हायर कर लिया है.

वित्त वर्ष 2022 तक सभी कैटेगरीज में 1000 से ज्यादा कर्मचारियों की भर्तियां शुरू करेंगे. साल 2022 की पहली तिमाही में घरेलू उड़ानों के बाद जेट एयरवेज 2.0 का लक्ष्य साल 2022 की तीसरी चौथी तिमाही से इंटरनेशनल फ्लाइट्स शुरू करने का भी है.

जेट एयरवेज 2022 की पहली तिमाही में अपनी पहली उड़ाने नई दिल्ली से मुंबई के लिए शुरू करेगा, एयरलाइन का लक्ष्य  3 सालों के दौरान 50 से ज्यादा एयरक्राफ्ट और 5 सालों में 100 से ज्यादा एयरक्राफ्ट करने की है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *