जाट आरक्षण की आग अब यूपी पहुंची

jaat-aarakshan

जाट आरक्षण आंदोलन की आग अब यूपी पहुंच चुकी है। शनिवार को वेस्‍ट यूपी के बागपत में ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया गया था। रविवार सुबह से ही आंदोलन की सुगबुहाट शुरू हो गई। देखते ही देखते मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, बागपत और मथुरा में जाटों का कब्‍जा हो गया। कहीं चक्‍का जाम कर दिया गया तो कहीं जमकर प्रदर्शन किया गया।

मेरठ में आक्रोशित जाटों ने हाइवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया। एनएच-58 पर सुबह से ही अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शनों ने जोर पकड़ लिया। प्रदर्शनकरियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर अपनी भड़ास निकाली। हाइवे पर जाम लगने के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस दौरान महिलाओं ने भी सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही नारेबाजी करते हुए निहत्थे जाटों पर गोली चलाने की निंदा की।

जाट आंदोलन के समर्थन में शनिवार को सर्वखाप मुखियाओं और भारतीय किसान यूनियन ने एक पंचायत कर यूपी बंद का एलान किया था। रविवार को इसी क्रम में भाकियू सहित सैकड़ों किसानों ने मुजफ्फरनगर में जाट आरक्षण का बिगुल बजाया। दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 को दो घंटों के लिए बंद कर दिया गया। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा की इस प्रदर्शन के बाद वो अपने साथियों के साथ हरियाणा जाएंगे और शांति की अपील करेंगे।

इस मामले में गृह मंत्री से बात हुई है। इसमें एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो कल तक अपनी रिपोर्ट देगी। तय समय के अनुसार, दोपहर 1 बजे जाम खोल दिया गया।मुजफ्फरनगर के खतौली बाईपास, मुजफ्फरनगर बड़ौत-बागपत रोड, मंसूरपुर हाइवे सहित जगह-जगह जाट समाज और भाकियू ने मुख्य मार्गों पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के चलते दो घंटे के लिए दिल्ली-देहरादून मार्ग पर वाहनों की लंबी लाइन लगने के साथ भागदौड़ की रफ्तार थम गई। दूर-दराज जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को तीन घंटे जाम खुलने का इंतजार करना पड़ा। हालांकि, इमरजेंसी वाहनों पर कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ मन्सूरपुर हाइवे पर बैठे रहे। चारों ओर ‘जय जवान, जय जाट’ के नारे लगाए गए।

गाजियाबाद में भी रविवार सुबह से ही आंदोलन की सुगबुहाट शुरू हो गई थी। युवा जाट महासभा ने हरियाणा के जाटों को अपना समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद केंद्र सरकार का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

जाट अांदोलन की चिंगारी मथुरा में भी भड़क गई है। लोगों ने बीजेपी ऑफि‍स पर जमकर प्रदर्शन किया। इसके बाद एक्‍सप्रेस-वे जाम कर दिया। इसकी वजह से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

जाट आरक्षण की मांग कर रहे निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवाकर हत्या करवाने वाले मुख्यमंत्री के खिलाफ रालोद कार्यकर्ताओं ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल के आवास पर उग्र प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में हरियाणा सरकार को तुरंत बर्खाश्त करने की मांग की।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *