पाक रक्षा मंत्री का मोदी सरकार पर पलटवार

Muhammad-Asif

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने वार्ता रद होने का ठीकरा भारत पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नकारात्मक व कट्टरपंथी दृष्टिकोण का उद्देश्य क्षेत्र की शांति भंग करना था। रेडियो पाकिस्तान ने उनके बयान को उद्धृत करते हुए कहा कि पाकिस्तान इस बातचीत को सफल बनाने के लिए पूरी तरह गंभीर था। लेकिन भारत जिस तरह से शर्तें थोप रहा था, वह हमें मंजूर नहीं था।

दोनों देशों के एनएसए सरताज अजीज और अजीत डोभाल के बीच बातचीत पाकिस्तान द्वारा रद्द करने के एक दिन बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ के हवाले से सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ ने कहा, ‘मोदी सरकार का नकारात्मक रुख क्षेत्र की शांति बाधित करने के लिए था।’उकसावे वाली टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, ‘भारत ने अपने कट्टरपंथी रवैये के कारण नई दिल्ली में प्रस्तावित पाक भारत बातचीत को ध्वस्त कर दिया।’ आसिफ ने दावा किया कि पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत करने को लेकर ‘गंभीर’ था और कहा कि द्विपक्षीय मुद्दों को सुलझाने का यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है।

उन्होंने कहा, ‘हालांकि वार्ता के लिए भारत द्वारा पूर्व शर्तें लगाना पाकिस्तान को अस्वीकार्य था।’ पाकिस्तान ने शनिवार रात एनएसए स्तरीय वार्ता रद्द कर दी थी। इससे कुछ घंटे पहले भारत ने स्पष्ट किया था कि कश्मीर पर चर्चा और अलगाववादियों के साथ बैठक उसे स्वीकार्य नहीं होगी।कल विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान को मध्यरात्रि तक स्पष्ट प्रतिबद्धता जताने के लिए एक तरह से अल्टिमेटम दिया था कि वह कश्मीरी अलगाववादी नेताओं से मुलाकात नहीं करेगा।

यह पूछे जाने पर कि अगर पाकिस्तान उनकी बातों को स्वीकार नहीं करता है तो क्या होगा, इस पर सुषमा ने कहा था, ‘तो कोई बातचीत नहीं होगी।’ हालांकि उन्होंने कहा था कि यह पूर्व शर्तें नहीं हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सैन्य बल अपनी सीमाओं और देश की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …