कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में ब्राजील को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत

कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या के मामले में भारत, ब्राजील को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गया। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में अब केवल अमेरिका भारत से ऊपर है।इस बीच, रविवार रात 12 बजे वर्ल्डमीटर से लिए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 1,57,028 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,35,12,493 हो गई, जबकि देश में वर्तमान में इस बीमारी का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 11,89,856 दर्ज की गई।

देर रात वर्ल्डमीटर से लिए गए आंकड़ों के अनुसार, महामारी से एक दिन में 761 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,70,066 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के मामलों में लगातार 32वें दिन वृद्धि हुई है। देश में अब तक 1,21,47,081 लोग इस बीमारी को अब तक शिकस्त दे चुके हैं।

आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 63,294 नए केस आए हैं जबकि यहां 349 और मरीजों की मौत हो गई। इसी तरह, कर्नाटक में 10,250, उत्तर प्रदेश में 15,276 और केरल में 6,986 नए मामले दर्ज किए गए।

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 12वीं तक के सभी स्कूलों के साथ-साथ कोचिंग संस्थान भी आगामी 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने यहां एक उच्चस्तरीय बैठक में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में कक्षा 12 तक के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों को 30 अप्रैल तक बन्द रखा जाए। इस अवधि में प्रदेश के कोचिंग सेन्टर भी बन्द रहेंगे।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *