मार्च के महीने में ही दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में गर्मी ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

दिल्ली की गर्मी ने अभी से लोगों का जीवन कठिन कर दिया है. कड़ाके की धूप और गर्म हवाओं ने दिल्ली वासियों को इरीटेट कना शुरू कर दिया है. दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगर मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो अब तापमान में लगातार इजाफा देखने को मिलेगा.

निजी मौसम एजेंसियों के अनुसार, दिल्‍ली में मार्च के आखिरी सप्‍ताह में पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक एम. महापात्रा के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में इस साल दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहने के आसार हैं.

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक मार्च के महीने में ही गर्मी 77 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इसके साथ गर्मी का नया ऑल टाइम रिकॉर्ड भी बना सकती है. मार्च में अभी का ऑल टाइम रिकॉर्ड 31 मार्च 1945 के नाम है, जब अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

इस साल 18 मार्च तक ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने पूरे महीने आसमान साफ रहने की भविष्‍यवाणी की है. उनका कहना है कि अभी बारिश के आसार न के बराबर हैं.

वहीं IMD के मुताबिक, राजस्थान के ज्यादातर इलाके लू की चपेट में हैं जहां बीते चौबीस घंटे में दिन का सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा व बाड़मेर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार राज्य के अनेक इलाके गर्म हवाओं यानी लू की चपेट में हैं.

मौसम विभाग ने शनिवार को भी राज्य के बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बीकानेर, नागौर,  जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर व जालोर आदि जिलों में लू चलने की चेतावनी (येलो अलर्ट) जारी की है.

यही आलम मध्यप्रदेश के कई इलाकों का है. IMD ने कहा है कि मध्य प्रदेश के पांच जिलों में चल रहा लू का प्रकोप शनिवार को भी जारी रहेगा. एक आईएमडी अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है और इस मौसम में सामान्य से अधिक तापमान रहने की उम्मीद है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *