राजस्थान में विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया सभी विधायकों को एकजुटता का मंत्र

कांग्रेस नेता अजय माकन की ओर से 2 दिन तक लिए गए फीडबैक के बाद गुरुवार रात मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक हुई और डिनर का आयोजन हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी विधायकों को एकजुटता का मंत्र देते हुए कहा कि सभी को पुरानी बातें भूलकर एकजुटता के साथ आगे बढ़ना चाहिए.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विधायकों को निर्देश भी दिए कि आगामी दो-तीन महीने में विधायक अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की विवरण वाली डायरेक्टरी छपवाकर उसे प्रकाशित करवाएं.इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा भी की कि कोविड काल में वैक्सीनेशन के लिए सरकार ने विधायक कोष से जो 3 करोड़ की राशि लेने का फैसला लिया था, उसे वापस लिया जा रहा है.

उस पैसे को विधायक विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास कार्यों में कहीं कोई कमी नहीं आने दे देगी. सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जमकर प्रचार-प्रसार करें.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता में आना है. इसलिए लक्ष्य बनाकर अभी से जुट जाएं.

इस दौरान प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा कि प्रभारी के नाते में मुख्यमंत्री से यही कहना चाहता हूं कि आप इसी तरह से राजस्थान में विकास कार्य करवाते रहें.प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पीसीसी अध्यक्ष के नाते मेरा एक ही टारगेट है कि अब कांग्रेस को सरकार और संगठन के समन्वय में से 2023 में सत्ता में लेकर आना है.

डोटासरा ने कहा राजस्थान में गहलोत सरकार जन कल्याणकारी फैसले कर रही है और संगठन उनका प्रचार-प्रसार जनता तक करने में जुटा है.बैठक को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और मुख्य सचेतक में जोशी ने भी संबोधित किया.

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली में होने के चलते विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो पाए. बैठक विधायकों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सेल्फी खिंचवाने का क्रेज भी नजर आया सेल्फी खिंचवाने के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मास्क लगाकर एयरपोर्ट कॉल की पालना का संदेश देते हुए भी दिखाई दिए.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *