भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के तीन लाख 45 हजार 141 नए मरीज सामने आए, 2621 लोगों की मौत

भारत में जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में तीन लाख 45 हजार 141 नए मरीज सामने आए और 2621 लोगों की मौत हो गई।आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24331 नए संक्रमित सामने आए और रिकॉर्ड 348 मरीजों की मौत हो गई।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में भी 66836 नए मामले आए और 773 की मौत हो गई।इसके अलावा नई लहर का तेजी से शिकार हुए छत्तीसगढ़ में 17397 नए मामले आए और 219 मरीजों की जान चली गई।

उत्तर प्रदेश में भी 36238 नए संक्रमित सामने आए 199 मरीजों की मौत हाई। कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, राजस्थान, मध्यप्रदेश, बिहार, गुजरात, हरियाणा और झारखंड ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना अपना कहर बरपा रहा है।

पिछले 24 घंटों में आए नए मरीजों के बाद देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1,66,02,456, और मौतों का आंकड़ा 1,89,549 पहुंच गया है। जबकि अब एक्टिव केस 25,43,914 हैं और अब तक 1,38,62,119 मरीजों ने कोरोना को हराया है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *