भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,610 नए मामले आये, 100 लोगों की हुई मौत

भारत में पिछले एक दिन के दौरान कोरोना वायरस के 11610 नए मरीज मिले हैं, जबकि इस दौरान 100 लोगों की मौत हुई है। नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल केस बढ़कर 1,09,37,320 और मृतकों की संख्या 1,55,913 हो गई है।

हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और 11833 नए मरीज ठीक होने के यह संख्या बढ़कर 1,06,44,858 हो गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रिकवरी रेट लगातार सुधरने के चलते देश में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,36,549 एक्टिव केस ही बचे हैं।

इस बीच अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है और अब तक 89,99,230 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है। पहले चरण के टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन दी जा रही है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए बताया कि मार्च के महीने से 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू किया जाएगा।आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के अंदर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिली है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को जिला कलेक्टरों को आदेश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि अब यह लोगों को तय करना है कि वो लॉकडाउन की वापसी चाहते हैं या फिर कुछ प्रतिबंधों के साथ आराम से घूमना चाहते हैं। सीएम ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार बारीकी से हालात पर नजर बनाए हुए है और कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *