उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रयागराज के दौरे पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में अगर आप की सरकार बनी तो पहले बजट का 25 फीसद हिस्सा शिक्षा पर खर्च होगा।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2022 के विस चुनाव में जनता में आप की सरकार चुनी तो यूपी में आईआईएम, हावर्ड और कैंब्रिज में प्रशिक्षित शिक्षक पढ़ाएंगे। बजट का 25 फीसदी हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया जाएगा। कोचिंग तो मुफ्त देंगे ही, बच्चों की फीस भी सरकार ही भरेगी।
उन्होंने यूपी की जनता को भरोसा दिलाया कि उन्होंने यूपी को दिल्ली की तरह विकसित करने का आश्वासन भी दिया। कहा कि हम तो अपने काम के बूते वोट मांगने यूपी के जिलों में जाएंगे। जनता साथ देगी तो यूपी में आपकी सरकार होगी और प्रदेश का विकास होगा।
सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछले 5 वर्ष में शिक्षा की स्थिति बेहद खराब हुई है। सरकारी स्कूलों की दशा बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों को कॉन्वेंट स्कूलों से बेहतर बनाया गया है।
छात्र छात्राओं के लिए पठन-पाठन के लिए हर व्यवस्था की गई है। यही व्यवस्था उत्तर प्रदेश में भी करनी है, बस जनता को आम आदमी पार्टी का साथ देना होगा।