गुजरात में भारी बारिश से 7 जिलों में हालात बिगड़े

गुजरात, ओडिशा और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। गुजरात के 7 जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। सोमवार को सोमनाथ जिले के गिर गढड़ा में 364 मिलीमीटर यानी 14 इंच से ज्यादा बारिश हुई। अचानक ट्रैक पर पानी आ जाने से एक ट्रेन फंस गई। इससे 95 लोगों को बचाया गया।

गुजरात में एनडीआरएफ की 15 टीमों के साथ एयरफोर्स को अलर्ट पर रखा गया है।गुजरात के नवासरी, अमरेली, जूनागढ़ और सूरत में 500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। उना, भावनगर और वलसाड में भी तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश का असर रेल सेवा पर भी पड़ा है।

कई ट्रेनों को बीच में ही रोका गया। भावनगर जिले में छोटी लाइन की सभी ट्रेन रद्द कर दी गईं।दिल्ली के सफदरजंग, लोधी रोड और पालम समेत कई इलाकों में तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। कुछ जगहों पर लंबा जाम भी लगा। उत्तराखंड के चमौली में बदल फटने से कई मकान और दुकानों को नुकसान पहुंचा।

10 से ज्यादा गाड़ियां पानी में बह गईं। ऋषिकेश को गंगोत्री और यमुनोत्री को जोड़ने वाले हाईवे पर कई जगह लैंडस्लाइड हुआ। ओडिशा के 12 जिलों में रविवार से सोमवार तक औसतन 50 मिलीमीटर बारिश हुई। भुवनेश्वर, कटक और पुरी में जनजीवन प्रभावित हुआ। केरल में भी बारिश रेल और सड़क यातायात पर असर पड़ा। यहां हफ्तेभर में 12 लोगों की जान गई।

कोंकण गोवा, महाराष्ट्र (विदर्भ), ओडिशा, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तटीय कर्नाटक और केरल के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में तेज बारिश हो सकती है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *