केंद्र सरकार ने आज और कल कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वी यूपी, असम, सिक्किम और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। साथ ही कश्मीर और गुजरात में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। कश्मीर में अगले 48 घंटे में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।गुजरात में भारी बारिश और इससे कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के कारण मरने वालों की संख्या बढ़ कर 70 हो गयी। बारिश से बुरी तरह प्रभावित अमरेली जिले में 26 लोगों की मौत हुयी है । आंकड़ों के अनुसार 26 लोगों की मौत बारिश से सबसे अधिक प्रभावित अमरेली जिले में हुई है, जबकि भरूच, जामनगर, कच्छ एवं राजकोट जिलों में पांच-पांच लोगों की जान गई है ।
देवभूमि-द्वारका में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि भावनगर, जूनागढ एवं सुरेन्द्रनगर में तीन-तीन लोग मरे हैं । आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार दाहोद, मेहसाणा, मोरबी और सूरत में दो-दो लोगों की मौत हुई है, जबकि खेडा, पोरबंदर एवं वलसाड में एक-एक व्यक्ति की जान गई है । इसी बीच गुजरात सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है ।
केदारनाथ जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मंदाकिनी नदी पर बना हुआ एक महत्वपूर्ण पुल भारी बारिश के चलते बह गया । रद्रप्रयाग जिले के मजिस्ट्रेट राघव लैंगर ने बताया कि मूसलाधार बारिश के कारण मंदाकिनी नदी उफान पर है, जिसके परिणामस्वरूप केदारनाथ मंदिर जाने के लिए सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच वाहनों की आवाजाही के लिए बना हुआ पुल बह गया ।
भारी बारिश के बाद झेलम तथा विभिन्न नदियों एवं नालों में जलस्तर बढने के कारण घाटी के कई हिस्सों के जलमग्न हो जाने से कश्मीर में बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी है। दक्षिण कश्मीर में कई पुल और सड़कें बह गयी हैं। पुलवामा जिले के तराल इलाके में भारी बारिश के कारण बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण झेलम में जलस्तर खतरे के निशान से उपर चले जाने के कारण अनंतनाग और पुलवामा जिले में बाढ़ की चेतावनी जारी की गयी।