बीएमसी कमिश्नर के मुताबिक, बीते 24 घंटे में यहां करीब 170 मिलीलीटर बारिश हुई है और इसी कारण यहां सड़कों पर काफी पानी जमा हो गया है। रेलवे ट्रैक पर पानी भरा होने के कारण लोकल ट्रेन सेवा ठप हो गई है। यहां से उड़ान भरने वाली 26 फ्लाइट्स पर भी बारिश का असर पड़ा है। कुछ फ्लाइट्स तो एक घंटे से भी ज्यादा समय तक रोकी गईं। बीएमसी के सभी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी गई है। मुंबई यूनिवर्सिटी में 19 जून से शुरू होने वाले एग्जाम भी स्थगित कर दिए गए हैं। बीएमसी ने एक अलर्ट जारी करते हुए लोगों से कहा है कि जब तक बहुत जरूरी न हो, लोग सड़कों पर न निकलें। इस बीच बॉम्बे हाईकोर्ट में भी जलजमाव के कारण कामकाज प्रभावित हुआ है।
मुंबई के लोगों की परेशानी समुद्र से भी बढ़ सकती है। जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश के बाद यहां समुद्र में हाई टाइड आने की आशंका है। इससे परेशानी यह होगी कि बारिश का पानी समुद्र में नहीं जा सकेगा। यानी सड़कों का पानी नहीं निकाला जा सकेगा। बीएमसी ने कहा है कि 2.30 बजे से 4.30 तक हाई टाइड का असर रहेगा।भारी बारिश के कारण मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन सेवा ठप हो गई है। रेलवे ट्रैक पर काफी पानी जमा है और इस वजह से रेलवे अथॉरिटी ने बिना किसी पूर्व जानकारी के ट्रेन रद्द कर दी। फिलहाल, यह जानकारी भी नहीं दी गई है कि ये सेवा कब बहाल हो पाएगी। बीएमसी ने अपने सभी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित तो कर दी, लेकिन इसकी भी पहले से जानकारी स्टूडेंट्स को नहीं दी गई।बीएमसी ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में भी भारी बारिश हो सकती है। एक अलर्ट जारी कर लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है। सायन, कुर्ला, माटुंगा और भायंदर में हालत काफी खराब है।