दांडी मार्च करेंगे हार्दिक पटेल

hardik-patel-thumb

पिछड़ा वर्ग कोटा से आरक्षण देने की मांग को लेकर गुजरात में विशाल आंदोलन खड़ा करने वाले हार्दिक पटेल अब दांडी मार्च करेंगे। वह महात्मा गांधी की तरह यात्रा लेकर दांडी नहीं जाएंगे, बल्कि दांडी से यात्रा शुरू कर अहमदाबाद आएंगे। अपने आंदोलन के दूसरे चरण को तीव्र करने के प्रयास के तहत इसी सप्ताह मार्च निकलेगा।महात्मा गांधी ने 1930 में दांडी मार्च किया था। इस मार्च को भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है। हार्दिक द्वारा दांडी चुनने को उनकी चालाक रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) की कोर समिति के सदस्य दिनेश पटेल ने बताया, ‘महात्मा गांधी ने इसी मार्ग से दांडी मार्च किया था। अहमदाबाद में साबरमती से मार्च निकला था और दक्षिणी गुजरात के दांडी तक पहुंचा था। इसी 350 किलोमीटर मार्ग पर हम अपना ‘पाटीदार अनामत कूच’ निकालेंगे। यह मार्च 5 या 6 सितंबर को शुरू होगा।’ आंदोलन के दूसरे चरण के लिए दिनेश मंगलवार को हार्दिक के साथ यहां थे। हार्दिक और पीएएएस के अन्य नेताओं ने स्थानीय पटेल नेताओं, छात्रों और पटेल कारोबारियों के साथ मैराथन बैठक की।

दिनेश ने कहा कि दूसरे चरण के आंदोलन में गांधीगिरी अपनाया जाएगा। पटेल समुदाय के सभी विधायकों को समुदाय को आरक्षण देने की मांग का कारण बताया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘आने वाले दिनों में हार्दिक हर पटेल विधायक को गुलाब भेंट करेंगे। पीएएएस के कार्यकर्ता और नेता भी सभी विधायकों को गुलाब सौपेंगे। हम शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम चलाएंगे। राज्य के कुल 182 विधायकों में से 35 पटेल समुदाय के हैं।’

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …