सुलतानपुरी इलाके में खाना नहीं देने से नाराज 80 वर्षीय बुजुर्ग ने बहू की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इस घटना में बीच-बचाव करने गए बेटे व पोते को भी घायल कर दिया।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग की पहचान हरि ङ्क्षसह के रूप में हुई है। वह सुलतानपुरी इलाके में सैलून चलाता है। पुलिस ने महिला के शव को संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।पुलिस के अनुसार, विमला (45) अपने पति तेजपाल व बेटे के साथ अमन विहार में रहती थी। तेजपाल भी इलाके में सैलून चलाता है। सोमवार देर रात करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि बुजुर्ग ने अपनी बहू को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
पति ने पुलिस को बताया कि विमला दूसरी मंजिल पर सो रही थी। देर रात हरि चाकू लेकर पहुंचे और पत्नी पर कई वार कर दिए। उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर जब तेजपाल व उसका बेटा लक्की जगा तो उन्होंने विमला को बचाने का प्रयास किया।ऐसे में हरि ने उन दोनों पर भी हमला कर दिया। पड़ोसियों की मदद से बुजुर्ग को मौके से पकड़कर मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद घटना में प्रयुक्त चाकू व बरामद कर लिया।आरोपी बुजुर्ग ने पूछताछ में बताया कि उसकी बहू उसे पिछले चार दिनों से खाना नहीं दे रही थी, जबकि वह कई बार उससे खाना मांग चुका था। इससे वह नाराज था।