Ab Bolega India!

नोटबंदी पर फिर से राहुल गांधी ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम करने या काला धन पर रोक लगाने में कोई मदद नहीं मिली है. इसके बजाय इसने गरीबों की जिंदगी दयनीय बना दी है.राहुल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा नोटबंदी का भ्रष्टाचार और काले धन पर कोई असर नहीं हुआ है. काले धन को सफेद बनाने के लिए एक नए काले बाजार का उदय हुआ है.

संवाददाता सम्मेलन में तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जैसी विपक्षी पार्टियों के नेता भी शामिल थे.कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा कि नोटबंदी देश के गरीब लोगों पर एक हमला है और इससे सिर्फ बेरोजगारी बढ़ी है.उन्होंने कहा कि किसानों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों के पास कोई नकदी नहीं है.

Exit mobile version