Ab Bolega India!

सुरेश प्रभु ने डेमू रेल को दिखायी हरी झंडी

suresh-prabhu

रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने देश की पहली डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट(डेमू) रेल सेवा को कोच्चि में रविवार को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.चेन्नई की एक फैक्टरी में बनी डेमू में एक कोच एसी सुविधा वाला है. शुरुआती तौर पर अंगमाली-इर्नाकुलम-पिपुनिथुरा-पीरावम मार्ग पर चलने वाली इस रेल सेवा से कामकाजी लोगों को बडी राहत मिलेगी. श्री प्रभु ने उद्घाटन समारोह में कहा कि यह पहली बार है कि देश में डेमू रेल सेवा शुरु हो रही है और इसे देश के अन्य हिस्सों में भी शुरु किया जाएगा.श्री प्रभु ने कहा ‘पहली बार डेमू सेवा में हम एसी सुविधा दे रहे है.

 

Exit mobile version