यूपी के मेरठ जिले के एक गांव में ऑनर किलिंग के चलते 20 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर सिर काटकर हत्या कर दी गई।युवक-युवती को कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद युवक की हत्या कर दी गई। घटना परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव खजूरी में हुई। दोनों अलग-अलग धर्म के थे और रिलेशनशिप में थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान फैमीद और आसिफ के रूप में हुई। पुलिस ने यह जानकारी मंगलवार को दी।खबरों के मुताबिक युवती के पिता और एक साथी ने मिलकर कथित तौर पर युवक की हत्या कर दी और युवक के सिर कटे शव को पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया गया।
मेरठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया 27 सितंबर को परीक्षितगढ़ पुलिस स्टेशन में एक युवक की सिर को काटकर हत्या के संबंध में एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक की पहचान निवासी गांव खजूरी दीपक के रूप में हुई।
उन्होंने कहा लड़की के पिता ने युवक की जान लेने की बात कबूल कर ली है, युवक का युवती लड़की के साथ काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिता ने युवक को अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। हत्या में लड़की पिता के साथ एक साथी भी शामिल था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया हमने उसकी ही निशानदेही पर लड़के का सिर और हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद की है।एएसपी ने कहा लड़के के परिवार ने ऑनर किलिंग का आरोप लगाया है। हमने दोनों पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।