सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में डॉक्टर की गला काटने से हुई हत्या

दिल्ली के सेंट स्टीफंस हॉस्पिटल में डॉक्टर की गला काट कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने गला काटने के लिए सर्जिकल ब्लेड का इस्तेमाल किया। घटना गुरुवार रात की है। सुबह 9.30 बजे एक्स-रे डिपार्टमेंट के रेस्ट रूम में डॉक्टर की खून से सनी बॉडी मिली। पुलिस को शक है कि साथी डॉक्टर ने वारदात को अंजाम दिया है।

हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर सुरक्षा की मांग की।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, डीसीपी जतिन नारवाल ने बताया कि डॉक्टर सास्वत पांडे (26 साल) हॉस्पिटल में रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के इंटर्न थे। आरोपी ने डॉक्टर का गला काटने के लिए सर्जिकल ब्लेड का इस्तेमाल किया। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं।

पुलिस को शक है कि सास्वत की हत्या के पीछे सास्वत के किसी साथी डॉक्टर का हाथ हो सकता है। पुलिस संदिग्ध आरोपी के घर पहुंची, लेकिन वह नहीं मिला। बेटे की मौत की खबर सुनकर सास्वत की मां को दिल का दौरा पड़ गया।बता दें कि डॉक्टर सास्वत इलाहाबाद के रहने वाले थे और हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट के इंटर्न थे। पिता इलाहाबाद में नर्सिंग होम चलाते हैं जबकि उसकी मां और बहन दिल्ली में साथ रहती हैं।

सास्वत के साथियों ने बताया कि आरोपी के कब्जे से कुछ दिन पहले चाकू मिला था, उसने सास्वत की हत्या का प्लान बना लिया था। उस वक्त तो वह माफी मांगकर वहां से चला गया। बाद में उसे सस्पेंड कर दिया था, लेकिन उसका पंचिंग कार्ड जमा नहीं कराया गया।संभव है कि आरोपी ने इसी का फायदा उठाया और रात को पंचिंग कर रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में घुसा। वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गया।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *