दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं।अशोक गहलोत ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया, उनका कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया है, इसलिए घर में आइसोलेट किया है। साथ ही उन्होंने अपील की है कि जो लोग उनके संपर्क में आए हैं, वे पूरी सतर्कता बरतें।
हाल के दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला है। देशभर के सभी बड़े शहरों में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में ही सामने आ रहे हैं। मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 13,468 मामले दर्ज किये गये थे।दिल्ली में कोरोना वायरस टेस्टिंग के बाद पॉजिटिव आने की दर बढ़कर 13.14 प्रतिशत हो गई है।