उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री के अधिकारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद आज सीएम केजरीवाल, एलजी अनिल बैजल से मुलाकात करने वाले हैं. अनिज बैजल से मुलाकात के दौरान अरविंद केजरीवाल उनसे दिल्ली के कामों में सहयोग करने और सुप्रीम कोर्ट की ओर से जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने समेत कई मुद्दों पर बातचीत करने वाले हैं.
दोनों शीर्ष लोगों के बीच होने वाली वार्ता के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे.एक तरफ सीएम और एलजी की मुलाकात होनी है तो दूसरी तरफ तबादला- तैनाती के केजरीवाल सरकार के आदेश को लेकर एक बार फिर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और नौकरशाहों के रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है.
केजरीवाल ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने तबादले और तैनाती से जुड़े दिल्ली सरकार के आदेश को नहीं माना तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि दिल्ली सर्विसेज डिपार्टमेंट को सीएम ने अफसरों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया था, लेकिन मुख्य सचिव ने फाइल लौटा दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार और उपराज्यपाल की शक्तियों को स्पष्ट कर दिया है. पुलिस , कानून व्यवस्था और भूमि उपराज्यपाल के मातहत हैं और दिल्ली सरकार के पास अन्य मामलों में शक्तियां हैं.
उन्होंने कहा मैं सभी पक्षकारों से अपील करना चाहता हूं कि वह दिल्ली के विकास के लिए आदेश को लागू करें और एक साथ मिलकर काम करें.केजरीवाल ने एलजी बैजल को पत्र लिखकर कहा कि सेवा से जुड़े मामले मंत्रिपरिषद के पास हैं.
केजरीवाल ने यह पत्र तब लिखा जब अधिकारियों ने तबादला और तैनाती के अधिकार एलजी से लेने के आप सरकार के आदेश को मानने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के उस फैसले के बाद केजरीवाल ने यह पत्र लिखा जिसमें एलजी के अधिकारों में खासा कटौती की गई है.