शीर्ष निकायों ने दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और अन्य बोर्ड के समान मान्यता दे दी है।अब से डीबीएसई द्वारा आयोजित किसी भी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षा के बाद डीबीएसई की ओर से जारी प्रमाण पत्र की मान्यता अब भारत के अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के प्रमाणपत्रों के बराबर होगी।
इससे डीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों के छात्र अन्य बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे और डीबीएसई द्वारा जारी सर्टिफिकेट्स शिक्षा संस्थानों में प्रवेश के लिए मान्य होंगे।काउंसिल ऑफ बोर्डस ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया द्वारा लिखे गए पत्र के अनुसार दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को सदस्यता मिलने के बाद अब डीबीएसई द्वारा आयोजित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक परीक्षाओं और डीबीएसई द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट्स को अन्य सदस्य-बोर्ड के सर्टिफिकेट्स के समान मान्यता दी जाएगी।
काउंसिल ऑफ बोर्डस ऑफ स्कूल एजुकेशन इन इंडिया भारत में स्कूली शिक्षा बोर्ड की मान्यता को सत्यापित करती है। इससे पहले एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिर्वसटिीज (एआईयू) ने भी डीबीएसई के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके बाद से दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन को सीबीएसई और भारत के अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड के समकक्ष माना जाएगा।
डीबीएसई को मिली इन स्वीकृतियों के साथ डीबीएसई से एफिलिएटेड स्कूलों से पास होने वाले छात्रों को सीबीएसई और अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड द्वारा जारी सर्टिफिकेट् के समान ही मान्यता और स्वीकृति प्राप्त होगी। डीबीएसई द्वारा जारी सर्टिफिकेट्स सभी मान्यता प्राप्त बोर्ड और देश के सभी यूनिर्वसटिी द्वारा स्वीकार किया जाएगा। इस साल की शुरु आत में दिल्ली सरकार ने डीबीएसई को मंजूरी दी थी।