वीडियोकॉन लोन केस में दीपक कोचर को आयकर विभाग ने भेजा नोटिस

वीडियोकॉन बैंक लोन केस में टैक्स चोरी की जांच कर रहे आयकर विभाग ने दीपक कोचर को नोटिस जारी किया है। दीपक कोचर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ और एमडी चंदा कोचर के पति हैं। आरोप है कि चंदा कोचर ने वीडियोकॉन कंपनी को 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया था।

इसका 86% हिस्सा चुकाया गया। बदले में वीडियोकॉन ने दीपक कोचर के नाम एक कंपनी कर दी। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।आयकर विभाग के अफसरों के हवाले से बताया कि नोटिस धारा 131 के तहत जारी किया गया है। कोचर से निजी वित्तीय जानकारियां, पिछले कुछ साल का आयकर रिटर्न मुहैया कराने को कहा गया है।

अफसरों ने बताया कि आयकर विभाग ने विडियोकॉन कंपनी और इससे जुड़े लोगों के वित्तीय मामलों की जांच शुरू की है।अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। इन सबके जवाब के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

उधर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि दीपक कोचर को जल्द ही पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।सीबीआई आईसीआईसीआई बैंक की ओर से वीडियोकॉन को 2012 में दिए गए 3,250 करोड़ रुपए के लोन मामले की जांच कर रही है।

इस मामले में दीपक कोचर की भूमिका की भी जांच हो रही है।आरोप है कि वीडियोकॉन ग्रुप को आईसीआईसीआई बैंक ने 3,250 करोड़ रुपए का लोन दिया था। इसका 86% हिस्सा ही चुकाया गया। बाद में वीडियोकॉन की मदद से बनी कंपनी न्यूपावर रिन्यूएबल्स प्राइवेट लिमिटेड दीपक कोचर की अगुआई वाले ट्रस्ट के नाम कर दी गई।

खबर के मुताबिक, चंदा कोचर पर वीडियोकॉन के मालिक वेणुगोपाल धूत के जरिए अपने पति दीपक कोचर, भाभी और ससुर को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है।

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *