जयपुर बगरू इलाके में एक ठेकेदार के मजदूरी दिलाने के बहाने युवती को ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि सिरोही नरेना निवासी 18 वर्षीय यूपी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है ।
आरोप है कि वह मजदूरी के लिए जयपुर के बगरू आई हुई थी । इस दौरान उसे पैंट ठेकेदार पुरन मिल गया। जिसने उसे मजदूरी दिलाने के बहाने अपने साथ चलने को कहा और ठीकरिया टोल प्लाजा के पास एक मकान में ले गया।
जहा उसके साथ दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद घर पहुंच कर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।