मोदी सरकार पर कांग्रेस का पलटवार

anand-sharma---PTI

सरकार पर 19 महीने के शासन के दौरान प्रशासन के ढांचे को ठप्प करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज इसे अर्थव्यवस्था से लेकर विदेश मामलों तक हर मोर्चे पर विफल करार दिया। वर्ष के दौरान सरकार के कामकाज का आकलन करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने राजग पर बदले की राजनीति करने और विरोधियों को चुन-चुनकर निशाना बनाने के आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरी तरह स्पष्ट है कि सरकार की मंशा विपक्ष के साथ लगातार टकराव की बनी हुई है।

शर्मा ने कांग्रेस के संवाददाता सम्मेलन में कहा, राजनीतिक विरोधियों का अपमान करने, बदले की राजनीति करने और चुन-चुनकर निशाना बनाने से पता चलता है कि यह सरकार देश के राष्ट्रीय हितों से संबंधित मुद्दों पर द्विपक्षीय सहमति में विश्वास नहीं करती। शर्मा ने भाजपा प्रवक्ता एम जे अकबर पर भी अपनी पार्टी के आरोप को लेकर तीखा प्रहार किया कि एक उद्योगपति ने लाहौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच मुलाकात कराई थी।

कांग्रेस के आरोप पर प्रतिक्रिया जताते हुए अकबर ने कहा था, इस तरह के बचपने का क्या जवाब हो सकता है.. यह न केवल पूरी तरह असत्य है बल्कि इससे इस तरह का सवाल उठाने वाले लोगों के दिमाग के बारे में भी पता चलता है। अकबर ने मोदी के अचानक पाकिस्तानी दौरे को उपमहाद्वीप में बदलावकारी क्षण करार दिया था।शर्मा ने उनके जवाब को अशिष्ट करार दिया और कहा कि अकबर की अंग्रेजी भाषा पर अच्छी पकड़ है इसलिए उन्हें अपने शब्दों का प्रयोग सावधानीपूर्वक करना चाहिए था। 

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *