यूपी चुनाव में प्रोफेशनल तरीके से उम्मीदवार खड़े करने की तैयारी में है कांग्रेस

2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी बीच बीते गुरुवार की दोपहर राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी राजधानी लखनऊ में आ चुकी हैं. आज से उनके कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम लखनऊ में प्रस्तावित हैं.

इनमें प्रमुख तौर पर चुनाव कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता शामिल है. साथ ही प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया प्रशिक्षण से पराक्रम कार्यक्रम की समीक्षा भी होगी. इसके साथ-साथ सूत्र बता रहे हैं कि प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली भी जा सकती हैं.

वहीं, 69000 भर्ती वाले शिक्षक व किसान संगठनों से भी मुलाकात कर सकती हैं.बताया जा रहा है कि इस बार चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने के लिए कांग्रेस नई प्लानिंग लेकर आई है. यह रणनीति खुद प्रियंका गांधी वाड्रा ने तैयार की है.

जानकारी मिली है कि यूपी चुनाव में कांग्रेस प्रोफेशनल तरीके से उम्मीदवार खड़े करने की तैयारी में है. ऐसे में कैंडिडेट्स को उनकी लोकप्रियता और सक्षमता के आधार पर कैटेगरी में बांटा गया है. इसके लिए A, B, C, D कैटेगरी बनाई गई हैं, जिसमें राज्य की 403 सीटों के उम्मीदवार रखे गए हैं.

दरअसल A कैटेगरी उन नेताओं या उम्मीदवारों के लिए है, जिन्हें पार्टी पूरी तरह से मजबूत मानती है. इस कैटेगरी में लगभग 40 लोग हैं. वहीं, B कैटेगरी में 100 ऐसे उम्मीदवार शामिल होंगे जो अपने क्षेत्र में वर्चस्व रखते हैं.

कैटेगरी C में वह 150 उम्मीदवार होंगे, जो लंबे समय से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं. इसके अलावा, D कैटेगरी में 104 लोग होंगे, जिन्हें कांग्रेस को जिताने के लिए ग्राउंड लेवल पर काम करना है.यूपी में मार्च-अप्रेल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं.

साल 2017 में भाजपा की लहर इतनी तेज थी कि 403 सीटों में से 312 पर कमल खिला था. वहीं, सपा और कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने के बाद भी सपा को 47 और कांग्रेस को 7 सीटों पर ही जीत मिली थी. इसके अलावा, बसपा को 19 सीटें मिली थीं.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *