कांग्रेस ने मुख्यमंत्री रमन सिंह पर ‘इंदिरा प्रियदर्शनी महिला नागरिक सहकारी बैंक’ के 25 हजार 716 ग्राहकों के 54 करोड़ 38 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया है.कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 5 अगस्त को छत्तीसगढ़ की अदालत में पुलिस ने इस मामले में जो चार्जशीट दायर की है उसमें मुख्य आरोपी के तौर पर मुख्यमंत्री के अलावा उनके मंत्रिमंडल के तीन प्रमुख मंत्री अमरनाथ अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूड़त शामिल हैं.कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के अलावा इस मामले में शामिल मंत्रियों के इस्तीफे मांगने के साथ ही एसआईटी द्वारा जांच कराने की मांग की है.
कांग्रेस के मीडिया मामलों के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि पुलिस की दरख्वास्त और न्यायालय के आदेश पर मुख्य आरोपी उमेश सिन्हा का नार्को एवं ब्रेन मेपिंग टेस्ट बंगलूरू की फॉरेंसिक लेबोरेट्री में किया गया.सुरजेवाला ने कहा कि न्यायालय के आदेश के अनुरूप कराए गए नार्को एवं ब्रेन मैपिंग टेस्ट के नतीजों के अनुसार यह पैसा सीधे रमन सिंह के पास गया. उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों के पास गयाए जिनमें से एक बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव भी हैं.