दिल्ली, नोएडा में महंगी हुई CNG और PNG, नई दरें आज से ही लागू

अब दिल्ली में CNG, PNG के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं. CNG की कीमतों में 90 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है. Indraprastha Gas Limited की ओर से ट्टवीट करके ये जानकारी दी गई है.IGL की ओर से बताया गया है कि दिल्ली में CNG गैसे के दाम 43.40/किलोग्राम से बढ़ाकर 44.30/किलोग्राम कर दिए गए हैं.

बढ़े हुए दाम 8 जुलाई, 2021 यानी कि आज से ही लागू हो जाएंगे. PNG के कीमतों में भी इजाफा किया गया है. दिल्ली में घरेलू PNG के दाम 28.41/SCM से बढ़ाकर 29.66/SCM रुपये कर दिए गए हैं. दिल्ली के अलावा CNG के दाम नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी बढ़ाए गए हैं.

यहां CNG की कीमतें 49.08/ किलोग्राम से बढ़ाकर 49.98/किलोग्राम कर दी गईं हैं. जबकि घरेलू PNG के दाम बढ़ाकर 29.61/SCM कर दिया गया है. पहले घरेलू PNG का रेट इन शहरों में  28.36/SCM था. इसके पहले IGL ने CNG, PNG के दाम 2 मार्च 2021 को बढ़ाए थे.

उस समय PNG की कीमतों में 91 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी, जबकि CNG 70 पैसे महंगा हुआ था. इससे पहले गैस कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया था, अब PNG की कीमतें बढ़ने से लोगों के किचन का बजट बढ़ना तय है. PNG की कीमतों में तीन महीने बाद बढ़ोतरी हुई है.

Check Also

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को दिया एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने सभी क्रेडिट सूचना कंपनियों को 1 अप्रैल, 2023 तक एक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *