श्रीनगर के ईदगाह इलाके में नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान, लश्कर और आईएसआईएस के झंडे लहराए साथ ही सुरक्षाकर्मियों पर पथराव किया.बकरीद के मौके पर एक बार फिर कश्मीर में प्रदर्शन शुरू हो गया. भले ही प्रशासन से सुरक्षा के कदम उठाए लेकिन इसके बावजूद प्रदर्शनकारी ईद की नमाज पढ़ने के पहले सड़कों पर उतरे और जमकर बवाल मचाया.
कुछ युवकों ने जहां नमाज के बाद ईदगाह में पाकिस्तान का झंडे लहराना शुरू कर दिया. इसे रोकने के लिए जैसे ही सुरक्षाबल आगे बढ़े प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद हालात खराब होते देखकर सुरक्षाकर्मियों ने लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.बताया जा रहा है कि भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने ऐसी हरकत की जिसके बाद प्रदर्शन हिंसक हो गया. युवक पाकिस्तानी और आईएसआईएस झंडे लहरा रहे थे और भारत विरोधी नारेबाजी भी कर रहे थे. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
पिछले कई महीनों से ऐसी घटना देखने को मिल रही है. श्रीनगर में लगातार पाकिस्तान, आईएसआईएस और लश्कर-ए-तैयबा के झंडे लहराये जा रहे हैं. आज जो झंडे लहराये गये उस पर ऊर्दू में कुछ लिखा हुआ था.गौरतलब है कि कश्मीर में लगे बीफ बैन के बाद यहां महौल गर्म है.